फरीदाबाद। नगला-गाजीपुर रोड पर एक हादसे में पिता और 4 साल के मासूम बेटे को सीवर ट्रैक्टर ने ऐसा टक्कर मारा कि पिता-बेटे की टांगें टूट गई। पिता की हालत ठीक है जबकि बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद मौके पर ही लोगों ने ट्रैक्टर ड्राइवर को जमकर पीटा हालांकि भीड़ का फायदा उठाकर वह भागने में कामयाब रहा।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 26 साल का राजा शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे 4 साल के बेटे अजय के साथ नगला-गाजीपुर रोड पर गया था। वहां वह बंद पड़ी दुकान की सीढ़ियों पर बैठा था। तभी सामने से एक सीवरेज की सफाई करने वाला ट्रैक्टर आया। ड्राइवर की लापरवाही से सड़क की बजाय ट्रैक्टर ने सीढ़ियों पर बैठे बाप-बेटे को कुचल दिया। बाप-बेटे ट्रैक्टर के अगले हिस्से के नीचे दब गए लेकिन ड्राइवर उसे बैक नहीं कर सका। इस वजह से दोनों के पैर ट्रैक्टर के नीचे आने से टूट गए। राजा मूल रूप से अलीगढ़ का रहने वाला है और यहां काम करता था।
दोनों की चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां भीड़ जमा हो गई। इसके बाद लोगों ने ट्रैक्टर को पीछे किया। फिर जख्मियों को इलाज के लिए पहले बादशाह खान सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे का पूरा वाक्या वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसे कब्जे में लेकर पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि राजा का पैर टूटने की वजह से उसे प्लास्टर चढ़ाया गया है। उसे छुट्टी मिल गई है लेकिन 4 साल के बेटे का पैर बुरी तरह से जख्मी हुआ है। जिसका अभी इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।