गोपालगंज। अलग-अलग थाना की पुलिस ने शराब तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई की जिसमें सात शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया इनके पास से पुलिस के द्वारा 250 लीटर स्पिरिट और 143 लीटर शराब मिली है जिसे पुलिस ने जप्त किया है।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से दी गई जानकारी के अनुसार उचकागांव थाना अंतर्गत महैचा में संदीप सिंह के ग्रील दुकान में छिपाकर रखा 250 ली0 स्प्रीट बरामद किया गया तो वही मांझागढ़ थाना अंतर्गत धर्मपरसा एवं जाफर टोला पुल से 89 ली0 देशी चुलाई शराब के साथ 01. शंभू पासी पिता स्व0 विश्वनाथ पासी 02. गुड्डू राम पिता महंत राम 03. लालबाबू पासी पिता विश्वनाथ पासी तीनो सा0 धर्मपरसा बाजार 04. विजय मांझी पिता स्व0 मुखदेव मांझी 05. उमेश साह पिता रामचन्द्र साह दोनो सा0 जाफर टोला सभी थाना मांझागढ़ को गिरफ्तार एवं कटेया थाना अंतर्गत पकहां मोड़ से एक बाइक एवं 54 ली0 देशी शराब के साथ नागेन्द्र कुमार पिता रामाशंकर राय 02. महेश यादव पिता जगरनाथ यादव दोनो सा0 बेलावा ठकुराई थाना भोरे को गिरफ्तार किया गया। इन सभी को पुलिस ने न्यायिक विरासत में भेज दिया और उनकी गाड़ी तथा शराब को जब्त किया गया है।
प्रभात तिवारी (संवाददाता)