महिला को बाथरूम में बंद करके नौकर ने की चोरी

Gajraula news :  महिला को बाथरूम में बंद कर नौकर ने घर में रखे एक लाख रुपए चोरी कर लिए और फरार हो गया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी नौकर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। बताया जा रहा है कि नौकर चार दिन पहले ही दिल्ली की एक कंपनी से हायर करके लाया गया था। वह बिहार का रहने वाला था। फिलहाल पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि शहर के मोहल्ला महमूद नगर निवासी जरीना खान घर में अकेली थीं। वह नहाने के लिए बाथरूम में गई थीं। आरोप है कि इसी दौरान घर में काम करने वाले नौकर ने बाथरूम का कुंदा बाहर से बंद कर दिया और अलमारी में रखे एक लाख रुपए चोरी कर लिए। रकम चुराने के बाद नौकर मौके से फरार हो गया।वहीं, बाथरूम में बंद जरीना ने शोर मचाया तो आसपास मोहल्ले वालों ने घर के अंदर जाकर बाथरूम का दरवाजा खोल जरीना को बाहर निकाला। अलमारी खुली देख जरीना को घटना की जानकारी हुई। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन ने जरीना की तहरीर पर बिहार के मधुबनी निवासी नौकर अजीत कामत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
शेयर करें