शिक्षकों की उपस्थिति सेल्फी से कतई मंजूर नहीं: अनुज त्यागी

Ghaziabad news :  बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों में बिना पूर्ण संसाधनों के आॅनलाइन डिजिटलाइजेशन किए जाने से जनपद के समस्त शिक्षकों में बेहद रोष है। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ अनुज त्यागी ने बताया कि शासन द्वारा बिना पूर्ण संसाधन दिए परिषदीय विद्यालयों को डिजिटलाइजेशन किए जाने संबंधी आदेश निर्गत किया गया है जिसके विरोध में जनपद के सैकड़ो शिक्षकों ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।

Ghaziabad news

उन्होंने बताया कि परिषदीय विद्यालयों को आॅनलाइन डिजिटलाइजेशन किए जाने हेतु विभागीय अधिकरियों द्वारा निर्देश दिए गए है जबकि अधिकारियों द्वारा उक्त व्यवस्था को संचालित किए जाने हेतु पूरे प्रदेश में समुचित संसाधन उपलब्ध नहीं कराये गये। विभाग द्वारा यह अवगत कराया जाता है कि अन्य विभागों में भी आॅनलाइन डिजिटलाइजेशन किया गया है तो परिषदीय विद्यालयों को भी आॅनलाइन डिजिटलाइजेशन किया जाए। परन्तु उक्त व्यवस्था को संचालित किए जाने हेतु पूरे प्रदेश में समुचित संसाधन अभी उपलब्ध नहीं है ऐसे में उक्त व्यवस्था को संचालित करा पाना संभव नही हो रहा है। अन्य विभागों में बेसिक शिक्षा विभाग की तुलना में कई व्यवस्थाएं भिन्न है जैसे राज्य कर्मचारियों को नि:शुल्क चिकित्सा,इएल,आॅफ डे सीएल की सुविधा प्राप्त है।राज्य कर्मचारियों की उपस्थिति बायोमैट्रिक संसाधन से है व अन्य कार्य आॅफलाइन ही लिए जा रहे हैं।

Ghaziabad news

जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में आॅनलाइन डिजिटलाइजेशन किए जाने से पूर्व शिक्षक व शिक्षिकाओं की लंबित मांगों का निस्तारण किया जाए। शिक्षकों की उपस्थिति भी अन्य विभागों के समान ही होनी चाहिए सेल्फी से उपस्थिति स्वीकार्य नहीं है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ अनुज त्यागी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदेश मित्तल, संयुक्त मंत्री मो. गालिब, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार लोनी ब्लाक के अध्यक्ष मनोज डागर, भोजपुर ब्लॉक के अध्यक्ष पुष्पेंद्र चौधरी, रजापुर ब्लाक के अध्यक्ष मनोज कुमार, मुरादनगर के ब्लाक अध्यक्ष अमित यादव, लक्ष्मण राठी,धर्मेश जौहर,अजहर यामीन मोहम्मद गुलफाम,अमित कुमार,अजय कुमार, ओमेंद्र तिवारी, जयप्रकाश शर्मा, प्रमोद सिरोही, रविंद्रपाल सिंह, रीना सिंह, शौकीन, प्रवीण कुमार, महेश कुमार, नूतन चौहान, मीनाक्षी चौधरी, अर्चना धीमान, निशी शर्मा, मृदुला अग्रवाल,श्रुति तिवारी, रूबी मिश्रा, रुचिका जैन, ज्योत्सना सिंह, सपना सिंह, अर्चना चौधरी, अरुणा त्यागी, रजनी त्यागी, सुमन, माया देवी, मीनू सचदेवा,आदि उपस्थित रहे।

Ghaziabad news

शेयर करें