Araria Bihar : EVM एवं मतदान कर्मियों का द्वितीय रैण्डमाइजेशन की प्रकिया सम्पन्न

अररिया। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र सह जिला पदाधिकारी, अररिया श्रीमती इनायत खान सहित सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी जिला अररिया एवं सभी निर्वाचन लड़नेवाले अभ्यर्थी/उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में एन.आई.सी. अररिया में ई0वी0एम0 एवं मतदान कर्मियों का द्वितीय रैण्डमाइजेशन की प्रकिया सम्पन्न हुई।

द्वितीय रैण्डमाईजेशन में 09 अररिया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सभी विधानसभावार मतदान केन्द्रों के लिए ई0वी0एम0 एवं वी0वी0पैट चिन्हित किया गया, जिसकी सूची सभी निर्वाचन लड़नेवाले अभ्यर्थी/उनके प्रतिनिधियों को भी उपलब्ध करा दिया गया है। 09 अररिया संसदीय निर्वाचन हेतु कुल 2004 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। उक्त सभी मतदान केन्द्रों के लिए 2004 बीयू (198 रिजर्व), 2004 सीयू (198 रिजर्व), एवं 2004 वी0वी0पैट0 (598 रिजर्व) आवंटित किया गया है।

इसी प्रकार लोकसभा आम चुनाव 2024 हेतु द्वितीय रैण्डमाईजेशन की प्रकिया के तहत कुल 2004 मतदान केन्द्रों के लिए 2227 मतदान दल का गठन किया गया है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10 प्रतिशत मतदान केन्द्रों के लिए मिश्रित मतदान दल का गठन किया गया है, जिमसें पुरूष एवं महिला दोनों मतदान पदाधिकारी शामिल हैं। इसके साथ ही प्रत्येक विधानसभा में एक-एक पिंक बूथ, PWD बूथ, एवं युवा बूथ होगा। पिंक बूथ में सभी महिला मतदान पदाधिकारी होंगी एवं PWD बूथ में PWD श्रेणी के मतदान पदाधिकारी होंगे तथा युवा बूथ में 30 वर्ष के नीचे उम्र के मतदान पदाधिकारी होंगे।

मतदान दलों में कुल सुरक्षित सहित 8908 मतदान कर्मियों को लगाया गया है, जिसमें 8412 पुरूष तथा 496 महिला कर्मियों को लगाया गया है। मौके पर वरीय प्रभारी, निर्वाचन -सह- अपर समाहत्र्ता, जि0लो0शि0नि0 पदाधिकारी, अररिया, नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग अररिया, नोडल पदाधिकारी ई0वी0एम0 कोषांग अररिया, नोडल पदाधिकारी बज्रगृह कोषांग अररिया, उप निर्वाचन पदाधिकारी अररिया, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी अररिया एवं संबंधित पदाधिकारिगण उपस्थित थे।

मंटू राय (संवाददाता)

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *