भारतीय टीम को 81 के स्कोर पर दूसरा झटका, 10 रन बनाकर आउट हुए अभिषेक

IND vs ZIM 3rd T20 नई दिल्ली। पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने भारतीय टीम शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे के दौरे पर पहुंची। इस सीरीज के तीसरे मैच में कप्तान गिल ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के साथ प्लेइंग 11 में 4 बड़े बदलाव भी किए हैं। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला हरारे के मैदान पर खेला जा रहा है।

इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे और खलील अहमद की वापसी हुई है।

इस दौरे पर गई युवा भारतीय टीम को सीरीज के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद दूसरे मैच में टीम इंडिया की शानदार वापसी भी देखने को मिली और उन्होंने मेजबान टीम को 100 रनों के बड़े अंतर से मात दी। अब तीसरा मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम हो गया है क्योंकि जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वह सीरीज में 2-1 से बढ़त बना लेगी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *