ग्रेटर फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-78 स्थित रेडबुड रेजीडंसी सोसायटी में बीते दिन आरडब्ल्यूए के चुनाव हुए। इस चुनाव में सोसायटी के लगभग सभी सदस्यों ने मतदान किया। वोटों के आधार पर सोसायटी में नई टीम को मौका मिला यहां आरडब्ल्यूए की जिम्मेदारियों को संभालने की।
नई टीम में कौन कौन शामिल हैं उनकी लिस्ट यहां देखें-
– नरेश कुमार अध्यक्ष
– पवन कुमार शर्मा उपाध्यक्ष
– अभिषेक कुमार महासचिव
– शातोदीपा विश्वास संयुक्त सचिव
– अनुज कुमार सिंह कोषाध्यक्ष
इन सभी के अलावा, छह समर्पित व्यक्तियों को कार्यकारी सदस्य के रूप में चुना गया है जिनमें ये सभी शामिल हैं-
– सुभाष चंद्र गक्खर
– राजीव जैन
– विकाश कुमार सिंह
– मनु गांधी
– पीयूष राय
– संजय कुमार
सोसाइटी के वरिष्ठ रेजिडेंट्स श्री सुदीप चौहान और पूर्व प्रधान जयंत कुमार ने नई टीम को बधाई और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर ग्रेफा एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी विकास खत्री ने भी नवनिर्वाचित टीम को बधाई दी एवं हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया।