इमराल्ड हाइट्स में आरडब्ल्यूए चुनाव संपन्न, जानें नए सदस्यों के नाम

ग्रेटर फरीदाबाद। सेक्टर-88 स्थिति इमराल्ड हाइट्स सोसायटी में आज 22 दिसंबर 2024 को आरडब्ल्यूए का चुनाव सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में रिटर्निंग ऑफिसर सुबोध कुमार नागपाल के नेतृत्व में शांतिपूर्वक संम्पन्न कराया गया। इस दौरान पुराने और नवनिर्वाचित आरडब्ल्यूए सदस्यों के अलावा पूरी सोसायटी में खुशी की लहर व्याप्त रही।

बता दें कि इमराल्ड हाइट्स सोसायटी में पहले से चल रहे आरडब्ल्यूए का कार्यकाल खत्म होने के बाद नए टीम के गठन के लिए इस चुनाव को काराया गया। मतदान संपन्न होने के बाद रिर्टनिंग ऑफिसर सुबोध कुमार नागपाल ने नवनिर्वाचित आरडब्ल्यूए सदस्यों की लिस्ट सौंपते हुए नई टीम को बधाई दी।

नव निर्वाचित आरडब्ल्यूए टीम

नए सदस्यों की सूची इस प्रकार है-

  • अध्यक्ष – रविन्द्र पाल सिंह
  • उपाध्यक्ष – रचना लखेरा
  • सचिव – ललन कुमार झा
  • संयुक्त सचिव – कुलदीप सिंह
  • कोषाध्यक्ष – संजय कुमार पाण्डेय
  • कार्यकारिणी सदस्य – विशाल सक्सेना

बताते चलें कि इस मौके पर इससे पहले इमराल्ड हाइट्स सोसायटी के आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष रहते हुए विकास खत्री की टीम के नेतृत्व में जो कार्य किए गए उसकी भी सोसायटीवासियों ने सराहना की।

इस मौके पर एसके कपिल, केके श्रीवास्तव, राकेश लखेरा, पूर्व अध्यक्ष विकास खत्री, वीणा सरदाना, अभिषेक द्विवेदी, संतोष कुमार, दीन दयाल दायमा, रंजन झा, शशिभूषण सिंह, ब्रिजेश झा, सुभाष अरोड़ा, नीरज सिंह, संजीव कुमार, सुनील भारद्वाज, टीकम गुप्ता, अंकित बंसल, दीप्ति खत्री, नीरूपमा, मिथलेश, पूजा भटनागर आदि मौजूद रहे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *