ग्रेटर फरीदाबाद। बीते दिन देर शाम RPS खेड़ी DVHN बिजली विभाग के बिजली कर्मचारी संदीप तेवतिया का निधन हो गया। यह घटना उसे समय घटी जब वह खेड़ी पुल करनल बिहार कॉलोनी के ट्रांसफार्मर पर काम कर रहे थे। इस दौरान करंट लगनेसे संदीपतेवतिया गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
इस घटना से संदीप तेवतिया के घर व आसपास एवं रिश्तेदारों में काफी दुख का माहौल है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।