वैशाली /राजापाकर। राजद महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रितु जायसवाल द्वारा हाजीपुर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र से राजद महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुचित्रा चौधरी को हाजीपुर लोक सभा सुरक्षित निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। श्रीमती चौधरी को चुनाव प्रभारी मनोनीत किए जाने पर राजद कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया है तथा कहा कि वे एक पार्टी के समर्पित निष्ठावान एवं समर्पित महिला कार्यकर्ता है। उनके प्रभारी बनाए जाने से आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को महिला प्रकोष्ठ की तरफ से काफी मदद मिलेगी।
वहीं कार्यकर्ताओं ने राजद महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रितु जायसवाल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें भी बधाई दिया है।बधाई देने वालों में राजद प्रखंड अध्यक्ष कैलाश राय ,अनुमंडल युवा राजद अध्यक्ष राजीव रंजन , पंकज यादव, लक्ष्मण यादव, अमोद कुमार यादव, मोहम्मद कमरे आलम, मोहम्मद मुकीम, तपसी प्रसाद सिंह, महेश प्रसाद सिंह, अमरनाथ सिंह,अजय यादव सहित अनेक राजद कार्यकर्ता शामिल है ।
राजेन्द्र कुमार (संवाददाता)