बलिया(यूपी) के थाना-नगरा अंतर्गत एक गांव से विवाहिता अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है।24 घंटे बाद जब वापस लौटी तो पति ने रखने से किया साफ इंकार।
बताया जाता है कि जनपद बलिया के थाना-नगरा स्थित एक गांव के युवक का विवाह,धूम धाम से सात फेरों के साथ विधि विधान पूर्वक वर्ष 2022 मे,नगरा थाना क्षेत्र के ही एक गांव की युवती से हुआ था।
बताया जाता है कि विवाहिता का प्रेम प्रसंग दूसरे थाना क्षेत्र के एक युवक के साथ,शादी से पूर्व,कई वर्षों से चल रहा था।एक दिन मौका पा कर विवाहिता अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।चौतरफा दबाव के कारण,जब विवाहिता वापस लौटी तो पति ने उसे रखने से इंकार कर दिया।बात थाना तक पहुंची,दोनों पक्षों में देर तक हुई पंचायत से कोई निष्कर्ष नहीं निकला।
बताया जाता है कि पति ने पुलिस को तहरीर मे पत्नी को रखने से साफ इंकार कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक पति अपने ज़िद पर अड़ा था।
प्रदीप बच्चन (संवाददाता)