Ramadan 2024: लोकसभा चुनाव के बीच रमजान व होली होने से पुलिस-प्रशासन सतर्क, क्या बोले DGP

Ramadan 2024
  • रमजान और ईद पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करें अफसर, किसी नई परंपरा की नहीं दी जाए अनुमति

Ramadan 2024: लखनऊ। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने शनिवार को रमजान और ईद पर्व को लेकर प्रदेश के सभी पुलिस अफसरो को पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। डीजीपी ने कहा कि पुलिस अफसर कार्यक्रमों के आयोजक, पीस कमेटी एवं धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर समस्त कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर लें। मजिस्ट्रेट एवं अन्य विभागों के अफसरों से समन्वय स्थापितकर त्योहारों से संबंधित समस्त समस्याओं का समाधान समय से करा लिया जाए।

Ramadan 2024:

इसके साथ ही कहा है कि जिलों में शांति समितियों की बैठकें करने के साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी धर्मगुरुओं से निरंतर संवाद व समन्वय बनाकर रखें। कहीं किसी प्रकार की समस्या होने की दशा में उसका समाधान समय से सुनिश्चित करा लिया जाए। इसके साथ ही रमजान व ईद के अवसर पर कहीं किसी नई परंपरा की अनुमति न प्रदान करने का कड़ा निर्देश भी दिया। रमजान 12 मार्च से संभावित है।

डीजीपी प्रशांत कुमार ने एडीजी जोन, पुलिस आयुक्त, आइजी व डीआइजी रेंज, एसएसपी व एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में कहा कि हर थाने पर उपलब्ध त्योहार रजिस्टर का अध्ययन कर उसके अनुरूप सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराए जाए। अवांछित तत्वों के विरुद्ध कड़ी निरोधात्मक कार्यवाही भी की जाए। सभी संवेदनशील क्षेत्रों व हाट स्पाट की सूची बनाकर वरिष्ठ अधिकारी खुद उनका भ्रमण करें और सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करें।

त्योहारों के मद्देनजर समस्त ट्रबल स्पॉट, हॉट स्पॉट की सूची बनाकर वरिष्ठ अधिकारी स्तर पर भ्रमण कर समीक्षा करने और पूर्व विवादों और घटनाओं की को देखते हुए प्रभावी पुलिस प्रबंधन सुनिश्चित कर लेने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि आयोजन स्थलों, संवेदनशील एवं आबादी वाले स्थानों, जुलुस के मार्गों पर ड्रोन कैमरे, सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी की जाए। लगातार पुलिस मोबाइल गश्त एवं फूट पेट्रोलिंग किया जाए।

प्रमुख स्थानों पर यूपी 112 की पीआरवी होगी मुस्तैद
डीजीपी ने कहा कि प्रमुख स्थानों पर यूपी 112 की पीआरवी मुस्तैद की जाए। इसके अलावा इंटरनेट मीडिया की निरंतर निगरानी किए जाने के साथ ही विभिन्न प्लेटफार्म पर प्रसारित संदेशों व वीडियो पर सतर्क दृष्टि रखी जाए। भ्रामक व झूठी सूचनाओं का खंडन करने के साथ ही गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया।

मतदान केंद्रों, स्ट्रांग रूम व मतगणना केंद्रों की सुरक्षा के प्रभावी प्रबंधों, माफिया के विरुद्ध कार्रवाई, शराब व मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़, अवैध शस्त्रों की बरामदगी को लेकर विस्तृत निर्देश दिए।

Ramadan 2024:

शेयर करें