रादौर। हरियाणा सरकार ने जनता की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। प्रतिदिन कार्य दिवस के दौरान एसडीएम कार्यालय रादौर में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लोगों की समस्याओं को लेकर पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।
इसी कड़ी में मंगलवार को दूसरे दिन भी एसडीएम कार्यालय में रादौर एसडीएम जयप्रकाश लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए अधिकारियों के साथ बैठे रहे। हालांकि समाधान शिविर के दौरान कोई भी फरियादी अपनी समस्या लेकर नहीं पंहुचा।
पंचायत समिति के चेयरमैन विपिन काम्बोज ने प्रदेश सरकार की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि समाधान शिविर में जनता की एक ही छत के नीचे सभी विभागों से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह शिविर समस्याओं के समाधान में काफी कारगर साबित होंगे, क्योंकि एक ही समय में सभी अधिकारी एक स्थान पर मौजूद रहेंगे जिससे की समस्याओं के समाधान को लेकर विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य कर सकेंगे।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी लोगों तक इसकी पूरी जानकारी नहीं पहुंची है, लेकिन अब वे अपने सभी समिति सदस्यों को इसके लिए ग्रामीणों को अवगत कराया जाएगा।