आरसीएस अकेडमी में हुआ पुरस्कर वितरण समारोह आयोजित 

shikohabad news : सेंट आरसीएस अकेडमी में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया  गया। सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले छात्रा छात्राओं को सर्टिफिकेट और मैडल्स प्रदान किये गए। 100 फीसदी अटेंडेंस  के लिए मेधा रावत और माधुरी को पुरस्कार मिला । इसके अतिरिक्त पूरे सत्र में हुए कम्पटीशन्स जैसे ड्राइंग प्रतियोगिता, वाद – विवाद प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता में विजेता छात्र छात्राओं को डायरेक्टर सोमेश यादव के द्वारा सर्टिफिकेट और मैडल्स प्रदान किये गए । प्रिंसिपल पुष्पा यादव ने सभी विजेता छात्र छात्राओं को बधाई दी और इसी प्रकार आगे भी पढ़ाई और अन्य को सहगामी क्रियाएं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।  इस दौरान कहा कि ये गतिविधियां छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। पुरस्कार वितरण में अंकित, विवेक, मयंक, केके, अश्वनी, प्रिया, नैंसी, पूनम, कीर्ति, अजय, रजत आदि मौजूद रहे ।

शेयर करें