विद्युत फाल्ट ठीक करते समय बाल बाल बचा प्राइवेट लाइनमैन

बलिया(यूपी) अंतर्गत मनियर विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है । संजोग अच्छा रहा नहीं तो कई लोग काल कवलित हो जाते।

मनियर वार्ड नंबर 8 में कुंवर विजय सिंह पप्पू के घर के पीछे लगे ट्रांसफार्मर के फाल्ट ठीक करने के लिए आउटसोर्सिंग कर्मचारी लाइनमैन शिवजी शर्मा मनियर विद्युत उपकेंद्र पर जाकर एस एस ओ राहुल यादव से शटडाउन लेकर अपने साथ विद्युत का काम करने वाले उमा चौहान के साथ विद्युत फाल्ट फील्ड मैनेजर गोविंद तिवारी के कहने पर ठीक कर रहे थे। इसी बीच शटडाउन लेकर दूसरे आउटसोर्सिंग लाइनमैन राजू वर्मा भी मनियर बड़ी मस्जिद के पास फाल्ट ठीक किया। उसके बाद उसके कहने पर एस एस ओ राहुल यादव ने विद्युत सप्लाई चालू कर दिया।

लाइनमैन शिवजी शर्मा
लाइनमैन शिवजी शर्मा

घटना करीब 7:30 बजे की बताई जा रही है। इस दौरान अभी शिवजी शर्मा व उमा चौहान फाल्ट ठीक कर रहे थे। उनके सहयोग में स्थानीय निवासी उमेश पासवान, रिंकू सभासद , सीकू सिंह, अजय पटेल बागी(समाजसेवी) सहित कई लोग घटनास्थल पर मौजूद थे तथा लाइनमैन का सहयोग कर रहे थे।

विद्युत सप्लाई आने के बाद उसके झटके से शिवजी शर्मा, उमा चौहान, उमेश पासवान ट्रांसफार्मर रखे चबूतरे से नीचे गिर गए। बाकी लोगों ने भी कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई। हालांकि किसी प्रकार की हताहत नहीं हुआ। संजोग अच्छा रहा नहीं तो एक साथ कई लोग काल कवलित होते ।इस घटना के बाद गुस्साए उमा चौहान के पुत्र मनोज चौहान विद्युत उप केंद्र पर पहुंचा तथा कर्मचारियों को निकालकर विद्युत उपकेंद्र पर ताला मार दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला खुलवाया तथा मनोज चौहान को थाने पर लाकर पूछताछ की।

प्रदीप बच्चन (वरिष्ठ संवाददाता, बलिया)

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *