राजनगर एक्सटेंशन में आवासीय योजना विकसित करने की तैयारी

नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड (एनपीआर) के दोनों तरफ पौधरोपण और होगी फेंसिंग
Ghaziabad news : राजनगर एक्सटेंशन को विकसित करने की तैयारी है। यहां के ड्रेनेज, सीवरेज, नई सड़कों का निर्माण और पुरानी मरम्मत की जाएगी। साथ ही, नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड (एनपीआर) के दोनों तरफ पौधरोपण और फेंसिंग कर आवासीय, व्यावसायिक योजनाएं लाने की तैयारी है।
राजनगर एक्सटेंशन में 63 से अधिक सोसाइटी हैं, जिसमें दो लाख से अधिक आबादी रहती है। लोगों को जरूरी सुविधाएं नहीं मिल सकी हैं। अब प्राधिकरण यहां करीब 35 करोड़ रुपये से ड्रेनेज, सीवरेज, सड़कों का निर्माण और मरम्मत का काम करेगा, ताकि लोगों को समस्याओं से निजात मिल सके। साथ ही, एनपीआर के सेंट्रल वर्ज के साथ दोनों ओर पौधरोपण और फेंसिंग का काम करेगा। इससे एनपीआर की पहचान हो सकेगी और इसके दोनों तरफ बिल्डरों को प्रोजेक्ट लाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। दिल्ली-हापुड़ रोड (एनएच-9) से लोनी तक छह लेन की करीब 20 किलोमीटर लंबी नॉर्दन पेरिफेरल रोड बनेगी। इससे डासना से सीधा लोनी और पूर्वी दिल्ली को जोड़ा जा सकेगा। इसका प्राधिकरण के मास्टरप्लान 2021 में प्रावधान है। जीडीए इस रोड को दो चरणों में बना रहा है। प्रथम चरण में दिल्ली-मेरठ रोड के मननधाम मंदिर से लोनी तक 12 किमी लंबी रोड बनाई जाएगी। दूसरे चरण में दिल्ली-मेरठ रोड से डासना तक आठ किमी लंबी सड़क का निर्माण होगा।

Ghaziabad news

इन गांव से गुजरेगी रोड
पहले चरण में दिल्ली-मेरठ रोड के मननधाम मंदिर से रोड शाहपुर निज मोरटा, मथुरापुर गांव, शमशेरपुर गांव और चंपतपुर गांव होते हुए लोनी के भनेड़ा खुर्द में जाकर खत्म होगी। दूसरे चरण में यह रोड दिल्ली-मेरठ हाईवे से शुरू होकर मोरटा, मधुबन बापूधाम, रसूलपुर सिक रोड और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर डासना से जुड़ेगी। प्राधिकरण इन्हीं के आसपास गांवों की जमीन पर आवासीय हब बनाने पर विचार कर रहा है।

Ghaziabad news

क्षेत्र में आठ विकास कार्य होंगे
क्षेत्रीय अवस्थापना निधि की बैठक में इस क्षेत्र में करीब आठ विकास कार्यों को मंजूरी मिली। इन पर करीब 35.11 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें मुख्य रूप से क्षेत्र के सभी नालों की सफाई होगी। सिकरोड क्षेत्र में 45 मीटर चौड़ी सड़क, ड्रेन, सीवरेज व्यवस्था, मुख्य बंधा मार्ग से नूरनगर को जाने वाले रास्ते 18 मीटर चौड़ी जोनल रोड आदि का निर्माण होगा। श्रीराम हाईट्स के सामने 45 मीटर चौड़ी सड़क, सीवर, ड्रेन और डिवाइडर बनेगा। बंधा रोड से चार्म्स केसल को जाने वाली प्रस्तावित 18 मीटर रोड के दोनों तरफ नाला और सड़क सुदृढ़ीकरण होगा। आॅफिसर सिटी दो के सामने 45 मीटर चौड़ी सड़क की सर्विस रोड की मरम्मत होगी।
क्या कहते हैं जीडीए के मुख्य अभियंता
जीडीए के मुख्य अभियंता मानवेंद्र सिंह का कहना है कि, राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र में विकास कार्य किए जाएंगे, ताकि वहां रहने वाले लोगों को राहत मिल सके। साथ ही, एनपीआर के पास पौधरोपण होगा और मार्ग के दोनों तरफ योजनाएं लाई जाएंगी।

Ghaziabad news

शेयर करें