लोकसभा चुनाव की तैयारीः डीएम ने राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ जांची ईवीएम

Noida। जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने  मंगलवार को राजनीतिक दलों के साथ ईवीएम, वीवी पैट वेयर हाउस गोदाम का किया गया निरीक्षण। निरीक्षण के उपरांत प्रचार सामग्री की दरों के निर्धारण हेतु राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई संपन्न। भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा (District Magistrate and District Election Officer Manish Kumar Verma) ने  कलेक्ट्रेट परिसर में बने ईवीएम,  वीवीपैट वेयर हाउस गोदाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व व उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि गण एवं संबंधित अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : नोएडा प्राधिकरण की काॅमर्शियल स्कीम में ऐसे कर सकते है आवेदन, 21 मार्च आखिरी तिथि

 

जिला मजिस्ट्रेट ने वेयर हाउस में निरीक्षण के दौरान संबंधित में स्टाफ से वार्ता करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।  जिला मजिस्ट्रेट द्वारा सीसीटीवी का भी अवलोकन किया गया, जोकि क्रियाशील पाए गए। इस अवसर पर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा वेयर हाउस की सुरक्षा में लगे संबंधित अधिकारियों को ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए।  निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व व उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार द्वारा ईवीएम/ वीवीपैट वेयर हाउस गोदाम की सभी व्यवस्थाओं से जिला अधिकारी को अवगत कराया गया, जोकि संतोषजनक पाई गई। निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत निर्वाचन में प्रयुक्त होने वाली विविध सामग्रियों, सेवाओं एवं वाहन इत्यादि की दरों को लेकर  राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।  बैठक में जिला अभिहित अधिकारी अर्चना धीरान, जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चंद, जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सियाराम वर्मा एवं समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

शेयर करें