ARARIA. अररिया लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में मंगलवार को मतदान होना है। इसे लेकर 6 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 2004 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग होनी है। इसके लिए अररिया के चार सेंटर से सभी मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टी के साथ ईवीएम डिसपैच किया जा रहा है।
मंगलवार की सुबह 7 बजे से शाम छह बजे तक मतदान होना है, इसमें 735 बूथ क्रिटिकल घोषित है। अररिया निर्वाचन क्षेत्र के लिए 8 हजार 908 कर्मियों की मतदान केंद्रपर तैनाती की गयी है। सभी पोलिंग पार्टियां बूथ के लिए रवाना हो रहे। बूथ पर इन लोगों के रहने और खाने पीने की व्यवस्था भी की गयी है। जिले में शांतिपूर्ण मतदान को लेकर भारी संख्या में बीएसएफ और एसएसबी समेत तमाम सुरक्षा बल की तैनाती की गयी है।
लोकसभा चुनाव की सफलता को लेकर विधानसभा वार 4 पोलिंग पार्टी सह ईवीएम-वीवीपैट डिस्पैच सेंटर बनाए गए हैं। इसमें विधानसभा क्षेत्र संख्या 47 रानीगंज व 49 अररिया विधानसभा क्षेत्र के लिए अररिया कॉलेज अररिया, विधानसभा क्षेत्र संख्या 46 नरपतगंज व 48 फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए कृषि उत्पादन बाजार समिति अररिया, विधानसभा क्षेत्र संख्या 50 जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र के अल शम्स मिलिया कॉलेज व विधानसभा क्षेत्रसंख्या 51 सिकटी विधानसभा के लिए एमएलडीपीके यादव कॉलेज अररिया को ईवीएम वीवीपैट डिस्पैच सेंटर बनाया गया है।
संबंधित डिस्पैच सेंटरों पर पोलिंग पार्टी को ईवीएम-वीवीपैट आवंटित करते हुए संबंधित बूथों की ओर रवाना किया जा रहा है। इस मौके पर सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वरीय प्रभारी निर्वाचन विशेष कार्य पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता सहित संबंधित अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद दीखें।
मंटू राय (संवाददाता)