पुलिस ने चोरी की घटना का किया अनावरण, महिला समेत 3 शातिर गिरफ्तार 

shikohabad news : 05 मार्च को  वन्दना पत्नी आलोक कुमार निवासी गाँव नगला जाट थाना जसराना द्वारा उसके थैले में रखे जेवरात जिनमें सोने की 04 अंगूठी, सोने के एक जोडी झाले व सोने की एक जन्जीर को चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना पर मामला दर्ज कराते हुए अज्ञात ईको गाडी चालक, कन्डक्टर  पंजीकृत कराया गया था। एसएसपी ने टीम गठित कर घटना का शीघ्र अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त आदेश के अनुपालन में गठित टीमों द्वारा जांच पड़ताल जा रही थी । इधर थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एटा चौराहे से 03 शातिरों नेहा पत्नी प्रदीप कुमार , प्रदीप पुत्र सुखपाल निवासीगण मंजूर गढी, बरौली रोड थाना क्वार्सी अलीगढ तथा सुरेन्द्र पुत्र सतवीर निवासी मंजूर गढी थाना क्वार्सी अलीगढ को गिरफ्तार किया गया । थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से सोने की एक चैन, 04 अंगूठी, दो झाले व 500 ग्राम चरस तथा एक  गाडी ईको, फर्जी रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट तथा फर्जी आरसी की छाया प्रति बरामद की गयी है।
shikohabad news
            पूछताछ में  अभियुक्तगणों ने बताया कि कुछ दिन पहले हमने एक महिला को एटा चौराहा शिकोहाबाद से बिठाया था जिसके बैग से हमने ये सारा सामान चोरी किया था । ईको गाडी के बारे में पूछने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि ये गाड़ी हमने आगरा से चुरायी थी तथा इसके इंजन न0 व चेसिस न0 हमने मिटा दिये थे तथा फर्जी नम्बर प्लेट लगा ली थी । गिरफ्तार करने वालों में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, उ0नि0 मनोज पौनियाँ,  जयप्रकाश, राहुल कुमार, म0का0 नीशू थे ।
shikohabad news
शेयर करें