पुलिस ने दो लुटेरों समेत तीन आरोपी पकड़े

Ghaziabad news : इंदिरापुरम थाना पुलिस ने दो शातिर लुटेरों और स्वर्णकार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूट का सामान खरीदने वाले सुनार को भी पकड़ा है। आरोपियों के पास से जेवर, नकदी समेत अन्य सामान बरामद किया है।
डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि इंदिरापुरम पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान लूट एवं चोरी की घटना करने वाले आरोपियों की पहचान नकीब उर्फ हाशिम निवासी खोडा कॉलोनी लोकप्रिय विहार गली व शान मोहम्मद शौकीन निवासी खोडा कॉलोनी के रूप में हुई है।
आरोपियों से लूट व चोरी का सामान खरीदने वाले (स्वर्णकार) सुनार अफसर मलिक को बिजली घर तिराहे सेक्टर 19 वसुंधरा के पास से गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में पता चला कि नकीब उर्फ हाशिम व शान मोहम्मद लूट करने के अभयस्त अपराधी हैं। जिनके द्वारा पूर्व में भी कई घटनाएं कारित की गयी हैं। उन्होंने 24 नवम्बर को प्रहलादगढ़ी क्षेत्र से व 10 फरवरी को शक्तिखण्ड में महिला से लूट की घटना कारित की गयी थी। चार मार्च को वसुन्धरा क्षेत्र से एक व्यक्ति के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो जाना स्वीकार किया गया है। लूट से बरामद सामान को ये लोग अपनी महिला साथी के माध्यम से खोडा में रहने वाले सुनार को बेचते थे। इन पैसों को आपस में बांटकर अपना शौक पूरा करते थे।
आरोपी सुनार ने बताया कि लूटे गये सामानों को महिला मेरे पास लाती थी जो मुझे सस्ती मिल जाती थी। उस सोने के सामान को गलाकर मैं दूसरा आभूषण बनाता था। गिरफ्तार अभियुक्त (सुनार) के पास से बरामद पीली धातू की चेन व बालियां मिली हैं।

शेयर करें