पुलिस ने चैकिंग के दौरान युवक अवैध असलहा सहित गिरफ्तार 

shikohabad news : आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 के दृष्टिगत जनपद में अवैध शस्त्र की रोकथाम / बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रणविजय के पर्यवेक्षण में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, उ0नि0 जितेन्द्र सिंह, एसआई मनोज कुमार पौनिया, सुशील कुमार, हो0गा0 कौशल किशोर द्वारा चैकिंग के दौरान तथा मुखबिर की सूचना पर 01 अभियुक्त सद्दाम पुत्र जानुद्दीन निवासी अमीनगर गढ्डे  थाना शहागंज जिला आगरा को नौशहरा पुल थाना शिकोहाबाद से देर रात गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये है । गिरफ्तारी तथा बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया है ।
शेयर करें