Namo Bharat Train: पीएम मोदी की सौगात, अब दुहाई से मोदीनगर तक दौड़ेगी ‘नमो भारत’

Namo Bharat Train:मोदीनगर। मोदीनगर-मुरादनगर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। इस रूट पर आज बुधवार से नमो भारत ट्रेन दौड़ेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 किमी लंबे इस रूट का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मुरादनगर आरआरटीएस स्टेशन पर नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने के साथ ही दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर प्रायोरिटी सेक्शन से आगे दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ तक का 17 किमी लंबा अतिरिक्त सेक्शन नमो भारत ट्रेनों का परिचालन के लिए तैयार हो जाएगा.

Namo Bharat Train:

आधे घंटे में पूरा होगा 34 KM का सफर
इस सेक्शन में मुरादनगर, मोदी नगर साउथ और मोदी नगर नॉर्थ तीन स्टेशन शामिल हैं. इस सेक्शन के उद्घाटन से नमो भारत सेवाएं दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर 34 किमी के सेक्शन पर निर्बाध रूप से उपलब्ध हो जाएंगी, जिसमें साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ तक कुल आठ स्टेशन होंगे. नमो भारत ट्रेन इस 34 किलोमीटर के सफर को महज आधे घंटे में पूरा कर लेगा.

साहिबाबाद से मोदीनगर नार्थ तक हैं कुल आठ स्टेशन
साहिबाबाद,
गाजियाबाद,
गुलधर,
दुहाई,
दुहाई डिपो,
मुरादनगर,
मोदीनगर नार्थ
मोदीनगर साउथ

मोदीनगर से बड़ी संख्या में लोग रोजाना गाजियाबाद, साहिबाबाद व इंदिरापुरम नौकरी के लिए जाते हैं। ऐसे में उन्हें रास्ते में जाम में फंसकर परेशान होना पड़ता है। अब नमो भारत ट्रेन शुरू से लोग कुछ ही देर में यह दूरी का तय कर सकेंगे। दुहाई तक ट्रेन शुरू होने के बाद से ही लोग मोदीनगर तक शुरू होने की आस लगाए थे।

ये है किराया
साहिबाबाद से मोदीनगर के बीच नमो भारत ट्रेन में सफर के लिए दो तरह के कोच हैं। एक स्टैंडर्ड व दूसरा प्रीमियम।
स्टैंडर्ड कोच में साहिबाबाद से गाजियाबाद व गुलधर के लिए 30, दुहाई के लिए 40, दुहाई डिपो के लिए 50, मुरादनगर के लिए 60, मोदीनगर साउथ के लिए 80 और मोदीनगर नार्थ के लिए 90 रुपये चुकाने होंगे।
वहीं प्रीमियम कोच के लिए साहिबाबाद से गाजियाबाद व गुलधर के लिए 60, दुहाई के लिए 80, दुहाई डिपो के लिए 100, मुरादनगर के लिए 120, मोदीनगर साउथ के लिए 160 और मोदीनगर नार्थ के लिए 180 रुपये चुकाने होंगे।

Namo Bharat Train:

शेयर करें