PM Modi: सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए मनोनीत, पीएम ने एक्स पर जताई खुशी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज इंफोसिस के संस्थापक नारायणमूर्ति की पत्नी और सामाजिक कार्यों को आग बढाने वाली सुधा मूर्ति को राष्ट्रपति की ओर से राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने का ऐलान किया है। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि , मुझे खुशी है कि भारत के राष्ट्रपति ने सुधा मूर्ति को राज्यसभा के लिए नामित किया है। सामाजिक कार्य, परोपकार और शिक्षा सहित विविध क्षेत्रों में सुधा जी का योगदान असीम और प्रेरणादायक रहा है।

राज्यसभा में उनकी उपस्थिति हमारी श्नारी शक्तिश् का एक शक्तिशाली प्रमाण है, जो हमारे राष्ट्र की नियति को आकार देने में महिलाओं की ताकत और क्षमता का उदाहरण है। उनके फलदायी संसदीय कार्यकाल की कामना करता हूं।

 

यह भी पढ़ें: ये ऐसा गिरोह जो पुलिस कमिश्नरेट की नाक के नीचे बैठ करता था अमरिकी नागरिकों से ठगी

शेयर करें