गोपालगंज। जिले के मांझागढ़ प्रखंड के कोइनी पंचायत अंतर्गत भटवलिया गांव स्थित रेलवे ढाला बंद होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम को पत्र लिखकर वोट का बहिष्कार करने का चेतावनी दी है।
विदित हो कि पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा थावे रेलखंड के मांझागढ़ एवं रतनसराय रेलवे स्टेशन के बीच भटवलिया गांव स्थित रेलवे ढाला को रेलवे विभाग ने दो वर्ष पूर्व गड्ढा खोद कर ढाला को बंद कर दिया। जिसके कारण भटवलिया गांव के लोगों का ढाला उस पार की खेती पूरी तरह से बंद हो गया है। इस गांव के लोग पहले खेती करने के लिए रेलवे ट्रैक को पार कर अपने खेतों में जाते थे। लेकिन ढाला बंद होने से अब करीब 8 किलोमीटर की दूरी तय कर खेतों में जाने को मजबूर हैं। खेतों में जाने के लिए लम्बी दूरी तय करने के कारण लोग खेती करना छोड़ दिया है। जिसके कारण इस गांव के किसानों की समक्ष भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है।
बुधवार को भटवलिया गांव के करीब सैकड़ों लोगों ने हाथो में बैनर लिये प्रदर्शन किया तथा वोट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर चुनाव से पहले ढाला का निर्माण नहीं कराया गया तो इस बार के लोकसभा चुनाव में पूरा गांव के ग्रामीण वोट का बहिष्कार करेंगे। इसको लेकर ग्रामीणों ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर वोट का बहिष्कार करने का चेतावनी दी है।
प्रभात तिवारी (संवाददाता)