पीसी क्रिकेट क्लब ने स्पार्टन्स क्रिकेट क्लब को हराया

Ghaziabad news  : राजनगर एक्सटेंशन स्थित पीसी क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मैच में पीसी क्रिकेट क्लब को आसान जीत मिली। टीम ने स्पार्टन्स क्रिकेट क्लब को 8 विकेट से हराया। आयोजक पंकज चौधरी ने बताया कि स्पार्टन्स क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 146 रन बनाए। अरबाज कैफ व शिवराज कुमार ने 30-30 रन का योगदान दिया।
रितिक वत्स व संजय भास्कर ने 3-3 बल्लेबाजों को आउट किया। पीसी क्रिकेट क्लब ने 147 रन का लक्ष्य 2 विकेट खोकर महज 9.3 ओवर में ही प्राप्त कर लिया। बसित नाजिर 88 रन की पारी खेली। रितिक वत्स ने 13 गेंद पर नाबाद 30 रन बनाए। प्रमोद यादव व विपिन राजपूत ने 1-1 विकेट लिया। रितिक वत्स को 3 विकेट व 13 गेंद पर नाबाद 30 रन के आॅलराउंड परफॉरमेंस के लिए मैन आॅफ द मैच से पुरस्कार सम्मानित किया गया।

शेयर करें