नरकटियागंज। शिकारपुर थाना क्षेत्र के कोइरगावां गांव स्थित पोखर में मंगलवार को एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
सूचना मिलने पर एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष अवनीश कुमार, एसआई सुजीत दास दल बल के साथ स्थल पर पहुंच गए और शव को पोखर से बाहर निकलवाया और कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया।
युवक की मौत कैसे हुई है इसका पता तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा लेकिन क्यास लगाया जा रहा है की युवक की हत्या कर साक्ष्य छिपाने की मंशा से उसे पोखर में फेक दिया गया है।
रवि रंजन कुमार पांडेय (संवाददाता)