बलिया (यूपी) के थाना-मनियर अंतर्गत ग्राम-असना मे अज्ञात कारणों से लगी आग मे एक भैस की हो गई मौत, उसका पड़वा भी भूरी तरह से झुलसा। घर मे रखा सारा जरूरत का सामान भी जल कर हुआ खाक।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बलिया (यूपी) के थाना-मनियर अंतर्गत ग्राम-असना निवासी-बली राजभर,सपरिवार मंगलवार की सुबह से ही खेत में गेंहू की कटनी(कटिया) करने गए हुए थें कि दोपहर लगभग 1:00 बजे उनके घर मे आग लग गई। आग की लपटों को देख,आस पास के लोग मौके पर पहुंच कर किसी तरह से आग पर काबू पाया।
लोग आग पर काबू पाते, उससे पहले एक भैस आग के गाल में समा गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही उसका पड़वा भी बुरी तरह से आग से झुलस गया। पड़वा की भी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
बताया जाता है कि बली राजभर के भाई छोटे लाल राजभर के भी घर का सारा सामान जल कर भस्म हो गया है। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने 112 नंबर पर कॉल किया एवं थाना-मनियर पुलिस को भी सूचित किया।
मौके पर 112 नंबर की पुलिस के साथ ही मनियर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची, समाचार लिखे जाने तक, पुलिस मुआयना कर मामले की जांच पड़ताल कर रही थीं।
प्रदीप बच्चन (संवाददाता)