आईटीएस डेंटल कॉलेज में एक दिवसीय सीडीई व कार्यशाला

Ghaziabad news : दिल्ली मेरठ रोड़ स्थित आईटीएस डेंटल कॉलेज के पीरियडोनटोलॉजी एंड ओरल इंप्लांटोलॉजी विभाग ने बुधवार को एक दिवसीय सीडीई एवं कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यशाला का विषय आॅल आॅन 4 डेन्टल इम्प्लांट था। कार्यशाला में देश के विभिन्न डेंटल कॉलेजों के 130 से अधिक बीडीएस छात्र एवं एमडीएस के विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी दंत विभागों के दंत चिकित्सक शामिल थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वक्ता डॉ अमोल थोराट थे। डॉ अमोल इंप्लांटोलॉजी के क्षेत्र में सबसे प्रतिष्ठित चिकित्सकों में से एक है।
मुख्य अतिथि वक्ता डॉ अमोल थोराट, आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आरपी चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन, अर्पित चड्ढा ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। इस दौरान आईटीएस-द एजुकेशन गु्रप के सेक्रेट्री, भूषण कुमार अरोड़ा एवं संस्थान के डायरेक्टर-प्रिंसिपल, डॉ देवी चरण शेट्टी के साथ-साथ संस्थान के सभी दंत विभागों के एचओडी एवं दंत चिकित्सक मौजूद रहे।
डॉ देवी चरण शेट्टी ने प्रतिभागियों को कार्यक्रम मे भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यशाला के दौरान डॉ अमोल ने आॅल आॅन 4 इम्प्लांट पर उपचार योजना, सर्जिकल और प्रोस्थेटिक जैसे आदि महत्वपूर्ण विषयों पर विभिन्न व्याख्यान प्रस्तुत किए। उन्होंने इन विषयों से जुड़ी नवीनतम प्रक्रियाओं से सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया। इसके बारे में सभी को पूर्ण जानकारी भी प्रदान की। इस एक दिवसीय कार्यशाला का उद्देश्य दंत चिकित्सकों को इंप्लांटोलॉजी के क्षेत्र में ज्ञान बढ़ाना था। डॉ अमोल ने इंप्लांटोलॉजी स्किल्स को सशक्त बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया।

Ghaziabad news

शेयर करें