पदाधिकारियों ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव हेतु आवश्यक तैयारियों का लिया जायजा

अररिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, अररिया, श्रीमती इनायत खान द्वारा स्टार ग्लोबल पब्लिक स्कूल, अररिया में प्रथम मतदान पदाधिकारियों को दिए जा रहे प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी अररिया द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लेते हुए प्रशिक्षणार्थियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन में मतदान का कार्य एक महत्वपूर्ण कार्य है, जिसको जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करना है। उन्होंने सभी प्रशिक्षण ले रहे मतदान पदाधिकारियों को मतदान करवाने की प्रक्रिया को उत्साह और अच्छे से सीखने को कहा। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र पर सभी मतदान पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। इसलिए सभी मतदान पदाधिकारी मतदान केंद्रों पर टीम भावना के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने ईवीएम एवं वीवीपेट के संचालन का भी सावधानी पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सभी मास्टर ट्रेनर्स को मतदान पदाधिकारियों की जिम्मेदारियों को बारिकी से समझाने का निर्देश दिया।

ज्ञात्वय हो कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 से संबंधित प्रथम प्रशिक्षण का कार्यक्रम दिनांक 02.04.2024 से 05.04.2024 तक निर्धारित किया गया है। प्रशिक्षण प्रत्येक दिवस दो पाली में आयोजित की जा रही है। पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी एंव तृतीय मतदान पदाधिकारी को मिलाकर कुल 9600 मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रथम प्रशिक्षण का कार्यक्रम अररिया पब्लिक स्कूल अररिया, स्टार ग्लोबल पब्लिक स्कूल अररिया एवं स्काॅटिश पब्लिक स्कूल अररिया में निर्धारित है। मौके पर नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग, संबंधित मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित थे।

मंटू राय (संवाददाता)

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *