निरीक्षण के उपरांत जिला विद्यालय निरीक्षक ने विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था का किया सराहना
बलिया(यूपी) के तहसील-सिकंदरपुर स्थिक”गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज” में गुरुवार को शिक्षण के दौरान अचानक जिला विद्यालय निरीक्षक एवं स्विप नोडल अधिकारी-रमेश कुमार सिंह द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने विद्यालय अभिलेख,छात्र उपस्थित पंजिका, कक्षावार टाइम टेबल,अध्यापक उपस्थित पंजिका तथा इंटर रसायन विज्ञान,भौतिक विज्ञान व जीव विज्ञान प्रयोगशाला का निरीक्षण कर अध्यापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए,इसके अतिरिक्त खेल सामान व गृह विज्ञान प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने छात्रों के पठन-पाठन व खेलकूद तथा विद्यालय में आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिता में बढ चढकर भाग लेने के लिये प्रेरित तथा जागरूक किया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने विद्यालय में छात्रों एवं अध्यापकों की निर्धारित समय पर शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराये जाने तथा छात्रों को निर्धारित ड्रेस में विद्यालय आने के सम्बंध में कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया।
वही निरीक्षण के उपरांत जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा विद्यालय के शिक्षण व्यवस्था व अभिलेखों के रख रखाव की काफी सराहना किया गया। सभी छात्राओं को अपने संबोधन के द्वारा भविष्य के करियर के संबंध में शिक्षा से संबंधित एप्लिकेशन जैसे दीक्षा एप,स्विफ्ट चैट व पंख पोर्टल की विस्तृत जानकारी दी गई तथा जिन छात्र,छात्राओं का उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुका हो उनसे अपील की गई की वो अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे व अपने अविभावक व अपने आस पड़ोस को भी मतदान के लिए प्रेरित अवश्य करें।
इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सभी छात्र छात्राओं को नए सत्र में उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक-डॉ० नरेंद्र प्रसाद गुप्त,प्रधानाचार्य-राजेश गुप्ता सहित विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
प्रदीप बच्चन (संवाददाता)