Firozabad news : आदर्श कृष्ण महाविद्यालय, शिकोहाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के सात दिवसीय शिविर के सातवें अंतिम दिवस का शुभारंभ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजीव कुमार व विमल कुमार के मार्गदर्शन में प्राथमिक विद्यालय नीमखेरिया नगला कन्ही में शुभारंभ हुआ। वहीं माँ सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पूर्व प्राचार्य प्रो. मौकम सिंह, प्रो. संजय कुमार यादव, प्रो. स्नेहलता चतुर्वेदी, डॉ. अनिल कुमार गुप्ता, डॉ. राकेश यादव के द्वारा माल्यर्पण व दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम के क्रम में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर जैसे पानी बचाओ और जीवन लाओ, पर्यावरण बचाओ व पॉलीथिन व प्लास्टिक बहिष्कार, जी20, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ ही हैप्पी होली की मनमोहक रंगोली बनाई ।
Firozabad news
डॉ.राकेश यादव के संचालन में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये, जिसमे सबसे पहले सरस्वती वंदना के साथ हुआ। जिसकी प्रस्तुति निधि व शिवानी ने की । मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम शिव तांडव, होली, देशभक्ति, शास्त्रीय नृत्य एवं देहाती नाटक आदि जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। शिविर में हुई प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वालों को पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्रदान किये गए। इस अवसर पर प्राचार्य डा दीदार सिंह, महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो. अतुल यादव, डॉ. सुगन्ध विश्नोई, डॉ. सुनील कुमार, डॉ.धीरज यादव, डॉ.पंकज यादव, डॉ. देवेश यादव, डॉ.ज्ञानेंद्र सिंह, डॉ. सुनील गुप्ता, डॉ.आकाश प्रताप, डॉ. आशुतोष यादव, कार्यालयाध्यक्ष प्रेटी सिंह, एसएसए रिजवी, रामनिवास, हरेंद्र, उमेश, दिलीप, प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक श्रीमती कृष्णा यादव, शिक्षिकाएं मोनिका यादव, सुरभि यादव, आस्था यादव, कपूरी यादव, ममता यादव एवं ग्रामप्रधान व अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे। अंत में डॉ. संजीव कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Firozabad news