Noida Police: चलते मोबाइल टावरों से करते थे चोरी, करोड़ों का माल बरामद

Noida Police: थाना सेक्टर 39 पुलिस और सीआरटी गौतमबुद्ध नगर ने एक संयुक्त ऑपरेशन में मोबाइल टावरों पर लगे विडियो रिसीवर यूनिट और बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। डीसीपी नोएडा विद्यासागर मिश्रा का दावा है कि ये लोग लग्जरी गाड़ियों से दिन में रेकी करता था और फिर रात में रेडियो रिसीवर यूनिट, बैटरी व अन्य कीमती उपकरण चोरी करने जाते थे। डीसीपी ने बताया कि थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिंह को पिछले कुछ समय से शिकायतें मिल रही थी कि नोएडा, दिल्ली और एनसीआर में मोबाइल टावर पर लगे रेडियो रिसीवर यूनिट बैटरी और अन्य सामान चोरी हो रहा है।

यह भी पढ़े : Fortis Hospital: विदेशी मरीज की मौत से डाक्टर- पुलिस के हाथ पैर फूले

पुलिस ने इस पूरे मामले में जाँच पड़ताल कि तो पुलिस को पता चला कि दिन के समय बहुत टावरों को ये लोगों चिन्हित करते थे और रात के समय चिन्हित टावरों पर पहुँच जाते थे। 2-3 युवक मोबाइल टावर पर चढ़ जाते थे। ओजारों की मदद से उसमें लगे रेडियो रिसीवर यूनिट, बैटरी व अन्य कीमती उपकरण चोरी कर लेते थे। चोरी करने के लिए भी फॉर्च्यूनर गाड़ी और स्वीफ्ट गाड़ी से जाते थे ताकि कोई शक न कर पाए। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया हम लोग राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, नोएडा दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों के मोबाइल टावरों से रेडियो रिसीवर यूनीट चोरी कर चुके हैं। 1 रेडियो रिसीवर की कीमत बाजार करीब 12 लाख रुपये हैं। इनके कब्जे से पुलिस ने आठ रेडियो रिसीवर यूनिट, बेटरी और अन्य उपकरण बरामद किये है। इनको निकालने के उपकरण भी बरामद किए हैं। पुलिस ने पकड़े गए युवकों के नाम आसिफ पुत्र सलीम, अन्नान पुत्र नईम आदिल, आदिल पुत्र जाहिद, इरफान अलवी पुत्र नूर मोहम्मद, कमल मौर्या पुत्र गंगासागर मौर्या, फरदीन पुत्र समीम को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों गहनता से पूछताछ कर रही है ताकि पता चल सकेगी अब तक कितनी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।

 

शेयर करें