Noida News: पानी की सप्लाई बंद करने बुजुर्ग महिला से मारपीट फिर हुआ ये

Noida News: । पानी की समस्या बढना लाजमी है। प्राधिकरण अपने सेक्टरों में पानी के लिए खुद व्यवस्था कर रहा है। लेकिन गांवों में लोग भू-जल पर निर्भर है। एक मामले में पानी की सप्लाई बंद करने का विरोध करने पर आरोपियों ने बुजुर्ग महिला समेत अन्य लोगों से मारपीट की। घायल बुजुर्ग महिला के बेटे ने इस मामले में दो महिला समेत चार लोगों के खिलाफ सेक्टर-39 थाने में केस दर्ज कराया है।
अरुण विहार निवासी ब्रिजेश सिंह ने बताया कि उसके घर की पानी की सप्लाई 17 मार्च को सौरभ चावला ने बंद कर दी। ब्रिजेश ने इसकी शिकायत नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से की। अगले दिन नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारी और सेक्टर-37 चैकी प्रभारी ने सौरभ चावला से संपर्क करने का प्रयास किया। आरोप है कि कई बार बुलाने पर भी सौरभ नहीं आए।

यह भी पढ़ें: Noida News: मेट्रो हॉस्पिटल की नई पहलः लॉन्च किया ब्रेन ट्यूमर और मूवमेंट डिसआॅर्डर क्लीनिक

प्राधिकरण की टीम ने मौखिक आदेश देते हुए ब्रिजेश से कहा कि वह घर के पानी की समस्या को प्लंबर बुलाकर ठीक कराएं। प्लंबर का सामान लेने के लिए ब्रिजेश जब दुकान पर जा रहा था, तभी रास्ते में सौरभ चावला के दो साले, उनकी पत्नी और एक अन्य महिला मिल गईं। सभी ने मिलकर ब्रिजेश की पत्नी संतोष, 74 वर्षीय बुजुर्ग मां और बेटी के साथ मारपीट की। ब्रिजेश की बेटी जब घटना का वीडियो बनाने लगी तो आरोपियों ने उसे थप्पड़ मारकर मोबाइल छीन लिया। आरोपियों ने संतोष का कान भी खींचा। पुलिस ने इस मामले में एक नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ लूट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

शेयर करें