Noida News: मोदी और योगी ने विकास के साथ देश को मजबूती दिलाने का काम किया: द्विवेदी

Noida News: भाजपा युवा मोर्चा नोएडा महानगर के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव के नेतृत्व में जयपुरिया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट सेक्टर-62 में बुधवार को युवा चौपाल का आयोजन किया।  युवा चौपाल में युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य प्रांशु दत्त द्विवेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  की जनकल्याणकारी योजनाओं और कुशल प्रशासन एवं कानून व्यवस्था के विषय में युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि  एक तरफ जहां प्रधानमंत्री  अखंड एवं समृद्ध राष्ट्र के लिए दृढ़ संकल्पित है ,तथा भारत विकसित राष्ट्र बने, इसके लिए अपना जीवन माँ भारती की सेवा मे समर्पित किये हुए हैं।

यह भी पढ़े : Greater Noida: पिता से मांगते रहे 6 करोड़ की फिरौती, इन दोस्तों ने कर दिया बेटे का कत्ल

प्रांशु दत्त द्विवेदी ने कहा कि एक तरफ 500 वर्षों के संघर्ष के उपरांत प्रभु श्री राम लला के भव्य मंदिर निर्माण तथा दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी  द्वारा महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए सार्वजनिक शौचालय बनाने से लेकर के प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना हर घर नल से जल इत्यादि योजनाओं का जिक्र किया।  संपूर्ण सभागार जय जय श्री राम के नारों से गुँजायमान हो उठा।  युवा मोर्चा पश्चिम क्षेत्र अध्यक्ष सुखविंदर सोम ने बताया कि  प्रधानमंत्री  के नेतृत्व में भारत अनेक उत्पादों के मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर है, तथा आज भारत एक तरफ जहां स्टार्टअप का हब बन रहा है, तो उसी के साथ 100 से भी अधिक यूनिकॉर्न भारत के युवाओं ने देश को समर्पित किए हैं। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वह सभी डिजिटल क्रांति के आज के दौर में प्रधानमंत्री मोदी  का संदेश जन-जन तक पहुंचाएं।

यह भी पढ़े : यमुना प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई: 100 करोड़ की जमीन कराई कब्जामुक्त

इस दौरान भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र अवाना, भाजयुमो प्रदेश सह-कोषाध्यक्ष नरेंद्र भाटी, जिला मीडिया प्रभारी अर्पित मिश्रा, जयपुरिया इंस्टिट्यूट आॅफ मैनेजमेंट के डीन वी के तोमर, शिक्षाविद डॉक्टर शशि, नवीन मिश्रा, नरेंद्र योगी, सत्यम सिंह, प्रवीण चौहान, कपिल धारीवाल, ऋषि तोमर, संजय चौधरी, रोहित, गुरमीत, सुमित शर्मा, आकाश चौहान, साधना,  शिवम पाठक, विकास, तरुण चौहान, शिवम शर्मा, विक्की दास, अन्नू प्रधान, प्रिंस पंडित, हर्ष शर्मा, गौरव मेहरा, दीपक, चंचल, द्रव्यांश विकास आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

शेयर करें