Noida News: आपसी मतभेद भुलाकर खुशियां मनाने का त्यौहार है होली: आरडी शर्मा

Noida News: आपसी मतभेद भुलाकर खुशियां मनाने का त्यौहार है होली: आरडी शर्मा। चौड़ा गांव में राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ के नोएडा महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा  के आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें आसपास के ब्राह्मण समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आरडी शर्मा ने बताया की होली आपसी गिले शिकवे भुला कर गले मिलकर मनाई जाती है। यह ऐसा त्यौहार है जिसमें हम सभी एक दूसरे को बड़े प्यार से गुलाल लगाकर खुशियां मनाते हैं ,उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं दी।

Greater Noida: पुलिस का चोर गिरोह पर शिकंजा, अब कंपनी मालिको को मिलेगी राहत, चोरों से ये माल बरामद

उपाध्यक्ष पंडित शिव ओम शर्मा ने बताया कि हमारा संगठन आर्थिक रूप से गरीब परिवार की बेटियों की शादी करता है, शिक्षा के क्षेत्र में बेटियों को पढ़ने के लिए मदद करता है, और अपने समाज के गरीब लोगों की हर तरीके से सहायता करता है, कार्यक्रम में पूर्व प्रधान गिझोड़  सुरेश शर्मा, मुक्ता प्रधान छिजारसी, भाजपा नेता नरेश शर्मा व वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र शर्मा ने संबोधित करते हुए ब्राह्मण एकता पर अपने विचार प्रकट किया। महानगरअध्यक्ष मुकेश शर्मा ने आए हुए अतिथियों का अभिनंदन करते हुए आभार प्रकट किया और  होली के पावन पर पर संकल्प लेते हुए कहा कि मैं अपने समाज के लिए बढ़ चढ़कर कार्य करूंगा। इस अवसर पर  अशोक , सुरेन्द्र शर्मा चौड़ा,गौरव शर्मा छजरसी ,लाल मणि पांडे,लकी शर्मा, कालू पंडित हरौला, प्रमोद पंडित छलेरा ,कालू पंडित बरौला, भगवत दयाल मोरना ,अरुण कुमार शर्मा निठारी, सोनू शर्मा होशियारपुर, कुलदीप शर्मा सेक्टर 55 ,राधे पंडित गाजीपुर दिल्ली ,प्रदीप शर्मा कोंडली दिल्ली, सौरभ शर्मा हसनपुर दिल्ली, अनुज प्रधान नवादा , प्रदीप शर्मा कनावनी, विष्णु पंडित चौड़ा, केडी शर्मा 55, बंदूक भूषण 55, ज्ञानी शर्मा ,दीपक शर्मा टेकचंद शर्मा , जयप्रकाश शर्मा,  सुभाष शर्मा,श्याम सुंदर शर्मा, राजीव शर्मा, प्रदीप भारद्वाज ,गोपाल गोड़, प्रमोद शर्मा,जयप्रकश ,अमित शर्मा, रवि शर्मा, कृष्णकांत शर्मा, आदि मौजूद रहे।

शेयर करें