Noida News: सभी योजनाओं को समय सें करें पूरा: लोकेश एम, विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा

Noida News:

Noida News: नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने शनिवार को प्राधिकरण के बोर्ड रूम में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा के लिए कई बिंदुओं पर चर्चा कर दिशा निर्देश दिए। बैठक में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के अलावा वित्तीय नियंत्रक, महा प्रबंधक जल राघवेंद्र प्रताप सिंह ,उप महा प्रबंधक सिविल एवं विद्युत एवं जन स्वास्थ्य आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Noida News:

सीईओ द्वारा बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए आगामी महत्वपूर्ण परियोजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया। साथ ही पूर्व परियोजनाओं पर चर्चा की। जिसमें डीएससी मार्ग पर निमार्णाधीन भंगेल एलिवेटेड रोड परियोजना के संबंध में पूर्व में दिए गए दिशा निदेर्शों के अनुपालन में समीक्षा की गई। जिसमें निर्माण हेतु संस्था उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम द्वारा पूर्व में बताए गए कर्मियों का निराकरण नहीं कराया गया, साथ ही जनवरी से लक्षित प्रगति के सापेक्ष में कम प्रगति पाई गई, जिस पर संस्था पर पेनल्टी लगाई जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा सिविल विभाग द्वारा प्रगति एवं आगामी महत्वपूर्ण परियोजना जिसमें सेक्टर 96 में निमार्णाधीन प्रशासनिक भवन के कार्य की प्रगति समीक्षा के दौरान, सीईओ का चैंबर प्रथम तल पर बनाए जाने के निर्देश दिए गए, जिससे प्राधिकरण पर आने वाले जन सामान्य को असुविधा ने उठानी पड़े। सेक्टर-151 ए में निर्माणाधीन गोल्फ कोर्स परियोजना की समीक्षा के दौरान सीईओ ने निर्देश दिए की परियोजना के व्यय का विवरण उपलब्ध कराया जाए। साथ ही सेक्टर 51 एवं 52 के मेट्रो स्टेशन के मध्य फुटपाथ ओवर ब्रिज के कार्यों को अवगत कराते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही चिल्ला एलिवेटेड रोड परियोजना, अंडरपास, उद्योग मार्ग पर मॉडल रोड आदि प्रगति पर चर्चा कर ,सभी परियोजनाओं को गुणवत्ता पूर्वक समय पर तैयार करने के निर्देश दिए।

Noida News:

शेयर करें