Noida Important News: किसानों को उम्मीद अब होगा समस्या का समाधान, फिलहाल दिल्ली कूच नही

Noida Important News:। भारतीय किसान परिषद, अखिल भारतीय किसान सभा व जय जवान जय किसान मोर्चा ने किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु आज का दिल्ली कूंच का ऐलान किया था, लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा किसानों की समस्याएं के समाधान के लिए कोर कमेटी बनाए जाने सेदिल्ली कुच कार्यक्रम रद्द किया गया है।

यह भी पढ़े : Baghpat News: सीबीआई ने पूर्व राज्यपाल मलिक के पैतृक घर की तलाशी ली

भारतीय किसान परिषद के मीडिया प्रभारी राजेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कमिश्नर और प्राधिकरण के तीनों सीईओ ने 13 फरवरी को कहा था कि एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन कर समस्याओं का समाधान होगा।
18 फरवरी  का समय दिए जाने के बाद सामाधान नहीं हुआ , इसके बाद पुलिस प्रशासन के आग्रह पर किसानों ने तीन दिन का और समय दिया, इसके बाद यदि समाधान नहीं होता तो संयुक्त मोर्चा 23 तारीख को दिल्ली कूंच करेगा ,उससे पहले ही किसानों को पता चला कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ द्वारा किसानों के समाधान के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन कर लिया गया है । इस पर  कमिश्नर मुख्यालय सूरजपुर में संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग हुई, जिसमें पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, डीएम मनीष कुमार, जॉइंट कमिश्नर, डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी मौजूद थे। इस मीटिंग में शासन प्रशासन के आग्रह पर और किसानों की उच्च स्तरीय कमेटी बनने के बाद संयुक्त मोर्चा ने ऐलान किया कि आज का दिल्ली कूंच स्थगित किया जाता है, और प्राधिकरण स्तर की समस्याएं प्राधिकरण स्तर पर जल्द से जल्द समाप्त होंगी।

शेयर करें