राष्ट्रीय सेवा योजना इलाकों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से फैलाई जागरूकता

Modinagar news : मुल्तानीमल मोदी महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन प्रभात फेरी निकाली गई।
स्वयंसेवकों ने जगतपुरी और संजयपुरी बस्ती में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दहेज प्रथा, सामाजिक समरसता, और बेटियों की शिक्षा को लेकर जागरूक किया।
नुक्कड़ नाटकों में शुभम, तनीषा, मीनू ,आकांक्षा ,वंश ,अर्पित ,कुमकुम,भावना,निकिता, हुमा और आकांक्षा त्यागी ने प्रतिभाग किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ दीपक कुमार अग्रवाल ने खान पान की व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा स्वयं / सेविकाओं से वार्ता की।
महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक डॉ हरीश कुमार, डॉ हिमांशु पांडे, डॉ मोना नागपाल, डॉ सुजाता, योगाचार्य एडवोकेट राजीव त्यागी, इत्यादि ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

Modinagar news

वनस्पति विज्ञान विभाग से डॉ सुजाता ने एनएसएस स्वयंसकों से कोविड -19 में एन एस एस की महत्वपूर्ण गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए निस्वार्थ सेवा की भावना को बनाए रखने की सीख दी।
मुख्य वक्ता मोना नागपाल ने बच्चों को आपदा प्रबंधन के तरीकों से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन शुभम और हिमांशी ने किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीतू सिंह ने आगंतुकों, कार्यक्रम अधिकारियों, फूड प्रबंधन कमेटी, अनुशासन समिति, डिबेट सेल, स्वागत एवं स्टेज कमेटी का अवलोकन किया।

Modinagar news

शेयर करें