फरीदाबाद में टिकट कटने पर नरेन्द्र गुप्ता का विपुल गोयल को समर्थन
फरीदाबाद। बीते दिन एक धन्यावाद समारोह का आयोजन कर फरीदाबाद सेक्टर-89 विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने भाजपा प्रत्याशी विपुल गोयल का समर्थन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने जो भी फैसला लिया है मैं उसका सम्मान करता हूं और अपना पूरा समर्थन विपुल गोयल को देता हूं।
हालांकि सूत्र बताते हैं कि भाजपा के सर्वे कमिटी ने अपने सर्वे में नरेन्द्र गुप्ता का अपने क्षेत्र में बर्चस्व कम पाया। यहां की जनता में अपने विधायक नरेन्द्र गुप्ता के द्वारा अपेक्षित कार्य न कर पाने के कारण काफी रोष देखा गया। जिसके बाद बीजेपी हाईकमान ने यहां से प्रत्याशी बदलने पर विचार किया और इस तरह नरेन्द्र गुप्ता का टिकट काट कर विपुल गोयल को दिया गया।
नरेन्द्र गुप्ता की वक्तव्य से भी यह साफ जाहिर हो रहा है कि उन्हें इस बात का ऐहसास है कि उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता को अपने कार्यकाल के दौरान न तो समय दिया और न ही क्षेत्र में उस स्तर तक विकास कार्य पाये। उन्होंने अपना समर्थन विपुल गोयल को देते समय इस बात का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन पर 5 साल मैंने विधायक के रूप में काम किया। पार्टी ने विपुल गोयल को टिकट दिया है उसका मैं पार्टी के हाईकमान का सम्मान करता हूं, जिस काम को मैं नहीं कर सका उसे अपना भाई विपुल गोयल करेंगे।
-करूणेश कैथल, वरिष्ठ संवादाता, फरीदाबाद