UTTAR PRADESH बलिया जिले के विभिन्न नगर के ईदगाह सहित ग्रामीण इलाको मे मस्जिदों एवं इबादतगाहों में नमाज अदा कर मुल्क की सलामती की दुआ मांगी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मस्जिदों और ईदगाहों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के मस्जिदों एवं इबादतगाहों में हजारों नमाजियों ने नमाज़ अदा कर,अल्लाह से दुआ करते हुए,गांव,नगर,जनपद के साथ साथ पूरे मुल्क की सलामती की दुआ मांगी गई।
प्रदीप बच्चन(संवाददाता)