दूसरी बार हरियाणा के मुख्मंत्री बने नायब सैनी, साथ में 13 मंत्रियों ने ली शपथ

पंचकूला। हरियाणा में विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत प्राप्त करने के बाद तीसरी बार प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है। पिछले कार्यकाल में मुख्यमंत्री रहे नायब सैनी को इस बार फिर बतौर मुख्यमंत्री कार्यभार संभालने का मौका मिला। नायब सैनी के साथ-साथ 13 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण किया है। शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला के दशहरा ग्राउंड में आयोजित हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल हुए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह के साथ 18 राज्यों के मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री भी पहुंचे थे।

मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ जिन 13 मंत्रियों ने शपथ ली है उनमें सबसे ज्यादा 5 चेहरे ओबीसी वर्ग से हैं। जाट, ब्राह्मण और एससी वर्ग से 2-2 मंत्री बनाए गए हैं। इसके अलावा पंजाबी, राजपूत और वैश्य बिरादरी से एक-एक मंत्री बनाया गया है।

कौन कहां-कहां से बने हैं मंत्री
आपको बता दें कि इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री के साथ-साथ 13 मंत्रियों ने भी शपथ ली है। जिनमें अंबाला कैंट से अनिल विज, इसराना से कृष्णलाल पंवार, बादशाहपुर से राव नरबीर, पानीपत ग्रामीण से महिपाल ढांडा, फरीदाबाद से विपुल गोयल और नरवाना से कृष्ण बेदी पहले मंत्री रह चुके हैं। इसके अलावा बरवाला से रणबीर गंगवा पिछली भाजपा सरकार में डिप्टी स्पीकर थे। नए चेहरों में गोहाना से अरविंद शर्मा, रादौर से श्याम सिंह राणा, अटेली से आरती राव, तोशाम से श्रुति चौधरी, पलवल से गौरव गौतम और तिगांव से राजेश नागर पहली बार मंत्री बने हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *