Muzaffarnagar News: केंद्रीय राज्यमंत्री पर जनता ने किया पथराव, हुए चोटिल, ये थी हमले की वजह

Muzaffarnagar News: लोकसभा चुनाव चल रहे है। सभी पार्टियां प्रचार की तैयारी कर रही है। भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो काफी समय से प्रचार कर रही है। आज मुजफ्फरनगर में केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान के काफिले की गाड़ियों पर जनता ने पथराव कर दिया गया। हमले में कई कार्यकर्ताओं को चोटें आईं हैं। ये घटना खतौली क्षेत्र के गांव मढ़करीमपुर गांव में चुनावी सभा के दौरान कुछ युवकों ने केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान के काफिले की गाड़ियों पर पथराव कर दिया गया। इस दौरान 10 से अधिक कार्यकर्ता चोटिल हो गए। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: पुलिस ने हवाई फायर करने वाले पूर्व सभासद को किया गिरफ्तार 

 

जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे गांव में चुनाव की सभा चल रही थी। सभास्थल के पास ही भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान के काफिले की गाड़ियां खड़ी थीं। इस दौरान कुछ युवक पहुंचे और खड़ी गाड़ियों पर पथराव कर दिया। पथराव में गाड़ी में बैठे कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं। प्रकरण के बाद केंद्रीय मंत्री गांव से दूसरी सभा के लिए चले गए।
एसपी सिटी ने बताया कि आज कुछ अज्ञात युवकों ने खड़ी गाड़ियों पर पत्थर मार दिए गए, जिससे गाड़ियों के शीशे टूट गए। आरोपियों की तलाश की जा रही है। एफआईआर कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। खबर लिखे जाने तक पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही थी।

 

यह भी पढ़ें: Noida News: निजी यूनिवर्सिटी के छात्र ने फांसी लगाई, जानें पूरा मामला

शेयर करें