Murder News: महिला के 20 टुकड़े कर शव को दो बैग में भरकर फेंका, गुप्तांग भी काटे

Murder News: अमरोहा में दिल को झकझोंर कर देने वाले मामला सामने आया है। यहां एक प्रेग्नेंट लड़की की 20 टुकड़ों में लाश मिली है। लाश को दो बड़े झोलों में भरकर सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक गया। हालांकि अभी लड़की की पहचान नहीं हुई है। पुलिस ने लाश के टुकड़ों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मामला नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के खेतापुर गांव का है। राहगीरों ने झाड़ियों में झोले पड़े देखे जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सुचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की, तो लाश को छोटे-छोटे प्लास्टिक के बोरों में डालकर दोनों बैग में भरा गया था। पुलिस ने बताया कि शव मंडी धनौरा से बिजनौर जाने वाले रास्ते में सड़क से करीब 300 मीटर दूर मिला है। एक झोले में सिर और कमर के हिस्से पाए गए तो दूसरे में कमर के नीचे का हिस्सा और 6 टुकड़ों में पैर भरे थे

Murder News:

बहशियाना तरीके से हुआ कत्ल
जिस तरह से महिला की हत्या कर शव के टुकड़े किए गए हैं, उससे साफ जाहिर है कि रंजिश कोई गहरी है। या तो मृतका राजदार थी या फिर किसी ने बदला लेने के लिए वहशियाना तरीके से उसे मौत के घाट उतारा है। हत्यारों ने उसके गुप्तांग भी काटे हैं।
हत्यारों ने महिला की हत्या करने के बाद उसके शव को निर्ममता के साथ काटा है। शरीर का हर एक अंग अलग कर दिया। धारदार हथियार से काटने के साथ ही उसे कुल्हाड़ी से भी काटा गया है। इतना ही नहीं गुप्तांग भी काटे गए हैं। दुष्कर्म से भी इन्कार नहीं किया जा सकता। शव को देखकर एक बात तो साफ है कि जिसने भी महिला की हत्या की है उसकी गहरी रंजिश रही होगी।

पुलिस लगा रही है ये अनुमान
लोगों का मानना है कि या तो महिला किसी बड़े राज की राजदार थी या फिर हत्यारों ने किसी घटना का बदला लिया है। हालांकि हकीकत को पुलिस की जांच के बाद सामने आएगी, लेकिन मृतका के चेहरे पर लगे खून से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या संभवत तड़के में ही की गई है। क्योंकि चेहरे पर लगा खून सूखा नहीं था। यानि चंद घंटे पहले तड़के में ही उसकी हत्या की गई है।

Murder News:

शेयर करें