समस्तीपुर, मोहिउद्दीन नगर। समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के महम्मदीपुर के दुबहा रोड में एक साथ तीन घरों में चोरों ने नगद राशी मोबाईल एवं अन्य किमती समानों के साथ क्षेत्र मेंबड़ी धटना को अंजाम दिया था।
वहीं इस मामले में पुलिस ने तत्वरित कार्यवाही करते हुए जिला कप्तान विनय तिवारी के निर्देश पर मोहिउद्दीन नगर थाना अध्यक्ष गौरव प्रसाद के नेतृत्व में SIT टीम गठीत कर पटना जिला से 5 एवं समस्तीपुर के मोहनपुर थाना क्षेत्र से 1 अपराधी को 19 हजार रुपए एवं मोबाईल के साथ गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल प्राप्त की है।
इस मौके पर Es. पवन कुमार, अपर थाना अध्यक्ष प्रियंका कुमारी एवं गुडडू कुमार समेत अन्य पदाधिकारी एवं सस्त्र बल के जवान मौजुद थे ।
इस दौरान DSP विरेन्द्र कुमार मेधावी ने इस मामले को उदभेदन करते हुए प्रेस वार्ता के दौरान पूर्ण जानकारी साझा की ।
चुन्नू कुमार सिंह (संवाददाता)