Modinagar: वार्षिक खेल सप्ताह एवं एथेलेटिक मीट में स्टूडेट्स ने दिखाया जलवा

Modinagar:

Modinagar: मोदीनगर। ट्रिनिटी इंटर नेशनल पब्लिक स्कूल अबूपुर मुरादनगर में चल रहे वार्षिक खेल सप्ताह एवं एथेलेटिक मीट का शनिवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हो गया।

Modinagar:

स्कूल के निर्देशक डा संदीप रुहेला, प्रधानाचार्य डा मीनाक्षी रूहेला व ट्रस्ट मैनेजर रितु गोयल व मुख्य अतिथि काईट ग्रुप के निदेशक डॉ मनोज गोयल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित व सरस्वती वन्दना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कर्तिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और विभिन्न खेलो का आयोजन किया गया। पिरामिड रेस, कपल रेस,टंग वार रीले रेस, आदि में प्रथम, अनन्या, अर्णव, युवराज, अवनी, मे प्रथम रहे और प्रत्युष कक्षा 12, दीपांशु कक्षा 9, तथा खुशी चोधरी को बेस्ट एथलीट ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अभिभावकों के लिए भी खेल कराया गया। जिसमें सभी अभिभावकों ने बड़ चढ़कर हिस्सा लिया गया।

सत्र 2022-23 के विधार्थियों सिद्धि सांघी (कक्षा 10) मे 98 प्रतिशत तथा कुमकुम त्यागी (कक्षा 12) मे 87 प्रतिशत की उपलब्धि के लिए छात्रो को अकादमिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ मनोज गोयल तथा ट्रिनिटी स्कूल के निर्देशक डॉ संदीप रूहेला ने खेलों के महत्व को बताते हुए बच्चो का उत्साहवर्धन किया।

Modinagar:

शेयर करें