Modinagar: मोदी कॉलेज में बोर्ड परीक्षार्थियों का विदाई व आशीर्वचन समारोह

Modinagar:

Modinagar: डॉक्टर के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के छात्रों का विदाई व आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य एससी अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष हमारे विद्यालय के हाई स्कूल में 763 व इटर में 725 परीक्षार्थी पंजीकृत है। बोर्ड परीक्षार्थियों को सफलता के अनेक टिप्स दिए गए। प्रधानाचार्य सतीश चंद्रअग्रवाल ने छात्रों के सुखद उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वह अपने जीवन में परिश्रम इमानदारी विनम्रता लगन लक्ष्य के प्रति दृढ़संकलल्पि बनें। जीवन में समय सर्वाधिक मूल्यवान है हर हाल में हम समय के पाबंद बनें।

Modinagar:

समारोह में छात्रों के मन में आगे की पढ़ाई को लेकर बहुत उत्सुकता थी। छात्रों व अध्यापकों ने एक दूसरे से जुड़ी अपनी स्मृतियों को सभी के साथ साझा किया। छात्रों को परीक्षा बिना किसी दबाव बल्कि परीक्षा को एक उत्सव के रूप में लेकर मेहनत करने की प्रेरणा दी।
मन में हताशा व निराशा को हावी न होने दें। परीक्षा में समय प्रबंधन और परिश्रम को अपना हथियार बनाओ। प्रश्नपत्र को पहले कई बार एकाग्रचित होकर पढ़कर शांत मन से उतर लिखें। इंटर की सभी कक्षाओं का उनके विषय अध्यापक और कक्षा अध्यापक के साथ ग्रुप फोटो भी खींचें गए। छात्रों ने बहुत उत्साहपूर्वक बिना किसी दवाब बल्कि परीक्षा को एक उत्सव में लेने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर राजीव जांगिड़, राजीव सिंह, बलराम सिंह प्रयास शर्मा डॉ नीतू चौधरी राम कुमार योगेंद्र कुमार, हरि ओम त्यागी, अदिता कुमारी डॉक्टर भावना नरेंद्र कुमार दिनेश कुमार डॉटर ए के जैन,बरसा रानी ,वीरेंद्र कुमार सीमा सिंह, लाल मोहन सिंह, शरद कुमार बाजपेई, अजय कुमार संजीव कुमार संजीव चोधरी, योगेश चंद शर्मा, के के शर्मा, केजी शर्मा सुशील कुमार मयंक कुमार सतीश कुमार मौजूद रहे।

Modinagar:

शेयर करें