विधायक राजीव तरारा ने किया अहिल्याबाई होल्कर स्मृति द्वार का शिलान्यास 

Gajraula news :  नगर के मौहल्ला में फाजलपुर रेलवे क्रासिंग के पास पाल कुल शिरोमणि लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर स्मृति द्वार का शिलान्यास राजीव तरारा विधायक-धनौरा विधानसभा के कर कमलों द्वारा किया गया।
लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पाल समाज की भावनाओं को महसूस करते हुए फाजलपुर रेलवे क्रासिंग के पास देवी अहिल्याबाई होल्कर मार्ग/चौक के समीप लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर स्मृति द्वार बनवाने की घोषणा की थी,जिसके तहत आज शिलान्यास व भूमि पूजन किया। विधायक राजीव तरारा ने कहा कि महान विभूतियों के सम्मान में कुछ भी करने का अवसर ईश्वरीय अनुकंपा होती है जोकि मुझे प्राप्त हुई है।
अखिल भारतीय पाल महासभा प्रदेश अध्यक्षा राजेश कुमारी पाल ने कहा कि ये बहुत हर्ष का विषय है कि गजरौला नगर में मंडल का प्रथम अहिल्याबाई होल्कर चौक मार्ग घोषित हुआ और अब लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर स्मृति द्वार का शिलान्यास हुआ है जिसका जल्दी ही लोकार्पण हो जाएगा।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष जसमाल सिंह पाल,प्रदेश संगठन मंत्री नैन सिंह पाल, जिलाध्यक्ष मदन सिंह पाल ,सभासद राजपाल सिंह पाल, पूर्व सभासद चन्द्र पाल सिंह पाल, अहिल्या फाउंडेशन अध्यक्ष संजीव पाल, भाजपा नेता सतपाल सिंह पाल, पुनीत पाल,हरिराज पाल, सूरज सिंह पाल,भूकन सिंह पाल, रामगोपाल पाल, विपिन पाल, अरविंद पाल,रामसिंह पाल, मास्टर यशपाल सिंह, सौरभ पाल, मनमोहन सैन, ठाकुर संजय सिंह, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुनील गुप्ता ,अंकुश पाल, रणवीर पाल उर्फ लकी, गुलाब सिंह आदि उपस्थित रहे।
Gajraula news
शेयर करें