विधायक डॉ मंजू शिवाच ने ओपन जिम के कार्यो का किया उद्घाटन

Modinagar news : विधायक डॉ मंजू शिवाच ने मंगलवार को देवेंद्रपुरी कॉलोनी के महेश पार्क में 16.30 लाख, गोविंदपुरी कॉलोनी के दीनदयाल पार्क में 14.69 लाख व जय प्रकाश पार्क में 14.69 लाख व मोदीपोन कॉलोनी के पार्क में 16.30 लाखं एवं उमेश पार्क कॉलोनी में 16.30 लाख की विधायक निधि से होने वाले ओपन जिम के कार्यों का फीता काट कर उद्घाटन किया। विधायक ने कहा कि वह अपनी विधानसभा के वासियों के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। इस दौरान विधायक ने क्षेत्र वासियों की समस्याएं सुनीं तथा समस्याओं का समाधान कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्य्क्ष विनोद वैशाली, पूर्व जिला अध्य्क्ष दिनेश सिंघल, विधायक प्रतिनिधि डॉ करणवीर सिंह, संजय भदौला, सतवीर राघव और अमित चौधरी मौजूद रहे।

शेयर करें