ब्लूमिंग में वार्षिकोत्सव में मेधावी बच्चों को किया सम्मानित

shikohabad news :  मेला बाग स्थित ब्लूमिंग बड्स सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथि एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह, पालिकाध्यक्ष रानी गुप्ता, चैयरमैन प्रतिनिधि राजीव गुप्ता, ब्राहमण समाज के अध्यक्ष विपिन गर्ग उर्फ विष्णुदत्त गर्ग ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया । इस दौरान विद्यालय के डायरेक्टर राजपचौरी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान से कार्यक्रम का शुभारंभ किया । अतिथियों द्वारा विगत वर्ष के मेधावी छात्र छात्राओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार दिए। इसके साथ ही हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र- छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
shikohabad news
          इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि विद्यालय में बच्चों ने जो  प्रतिभा दिखाई है वह विद्यालय के कार्यो का विवरण दे रही है। विद्यालय के प्रबंधक ने कहा कि विद्यालय का प्रयास है कि सभी बच्चों का सर्वागीण विकास हो । अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या सुमनलता पचौरी ने सभी अतिथियों, अभिभावकों का आभार जताया । इस मौके पर विजय सिह, नीलम सिह, सुनीता, संजीव शर्मा, नेहा अग्रवाल, राहुल यादव, संतोष तिवारी, कुलदीप आदि लोग मौजूद थे।
shikohabad news
शेयर करें