फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद के बीपीटीपी चौक के नजदीक बिग डैडी नामक शराब ठेका एवं आहता में अचानक भयंकर आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग तेजी से फैलती चली गई, जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग की लपटें काफी तेज थी, जिससे काला धुआं आसमान में काफी देर तक छाया रहा।
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन शराब ठेका और आहता को भारी नुकसान हुआ है।
स्थानीय निवासियों ने बताया की गनीमत रही कि आसपास कोई और बिल्डिंग या मकान, दुकान नहीं थे, अन्यथा हादसा और भी बड़ा हो सकता था।